आजकल कई कैरियर सामने आ रहे है जो युवा पीढ़ी के लिये बेहतर विकल्प साबित हो रहे है। कई युवा आपको सडको पर ही फोटो खीचते हुए नजर आ जाएगें चाहे वो किसी भी रूप में उसे काम में लें। इसमें फोटोग्राफी एक सा कैरियर है, जो आपको पैसा, ग्लैमर, शोहरत और देश-विदेश घूमने का मौका देता है। इस फील्ड में सफलता के लिए जरूरी है कि आप उसके लायक स्किल्स डेवलप करें। सबसे जरूरी चीज है, टाइमिंग का ध्यान रखना। फोटोग्राफी का कैरियर हमेशा से ही युवाओं को लुभाता रहा है। हालांकि दिखने में यह काम जितना आसान लगता है, दरअसल उतना होता नहीं इस फील्ड में कैरियर बनाने के लिए कुछ जरूरी बातें : --
सफलता किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर के साथ काम कर कैरियर में आगे बढ़ने के लिए केवल मेहनत करने से कुछ नहीं होने वाला। इसके अलावा भी जरूरी है कुछ बातों का ख्याल रखना। अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए कई तरह की दिक्कतें उठानी पडती हैं। अगर आपने चुनौतियों का डटकर सामना करना सीख लिया, तो मान लीजिए कि आपकी मंजिल का आधा रास्ता पार हो गया। अगर आप दिक्कतों को देखते ही पीछे हट गए, तो यह असफलता की ओर आपका पहला कदम होगा। अगर आपको अपनी चुनी हुई राह पर और उसके नतीजे पर भरोसा है, तो आगे बढ़ते चले जाएं। इससे आपका अपने पर भरोसा और भी बढ़ जाएगा।
जरूरी सफल फैशन फोटोग्राफर बनने के लिए विजन का होना बहुत जरूरी है। खूबसूरती को कैसे अपने कैमरे में कैद करना है, एक सफल फोटोग्राफर को इसका तरीका आना बहुत जरूरी है। फोटोग्राफर को इनवेंटिव होने के साथ-साथ अपने आइडियाज को कम्युनिकेट करने की कला भी आनी चाहिए। फोटोग्राफर के पास अच्छी इंटरपर्सनल स्किल भी होना जरूरी हैफोटोग्राफर के पास आर्टिस्टिक फ्लेयर, कॉन्फिडेंस, काम के प्रति निष्ठा व तकनीकी दक्षता भी होनी चाहिए। फैशन फोटोग्राफी में करियर 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद से शुरू किया जा सकता है। इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप फोटोग्राफी का कोर्स करें ही। लेकिन यदि आप किसी बेहतर संस्थान से फोटोग्राफी का कोर्स करते हैं, तो आपका हुनर और कला में निखार बढ़ेगा। कुछ स्पेशलाइज्ड फोटोग्राफी के संस्थान फैशन फोटोग्राफी का कोर्स अलग से करवाते हैंचुनौतियो का सामना आज पैसा, ग्लैमर, देश-विदेश घूमने के अवसर और पब्लिसिटी की चाहत ने इस फील्ड को युवाओं का पसंदीदा कैरियर बना दिया है। बड़ी संख्या में युवा वर्ग इस कैरियर को अपनाने की चाहत रखता है। हालांकि इसके लिए फोटोग्राफी का प्रशिक्षण, जानकारी, मेहनत और समझ की बहुत जरूरत होती है। अगर इस क्षेत्र में आना चाहते हैं तो सिर्फ ग्लैमर के चलते नहीं आए बल्कि चुनौतियों से पार पाने के लिए आएं।